Himachal News: मनाली विंटर कार्निवल में युवक के गले पर किया था बोतल से वार, एक गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
मनाली में चल रहे विंटर कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान मनुरंगशाला में हुए झगड़े में युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कांच की टूटी बोतल से युवक के गले पर हमला किया गया। वीरवार को तीन चिकित्सकों की निगरानी में 19 वर्षीय मृतक दक्ष के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मजिस्ट्रेट भी इस दौरान मौजूद रहे। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए। मनाली में शव गृह के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटी। विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रमण कुमार शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा खुद मौके पर मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 17:59 IST
Himachal News: मनाली विंटर कार्निवल में युवक के गले पर किया था बोतल से वार, एक गिरफ्तार; जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kullu #ManaliWinterCarnivalStabbing #19YearOldStabbedManali #HimachalPradeshMurderCase #WinterCarnivalTragedyManali #TeenagerKilled #ManaliCarnival #BackstageStabbingManali #CarnivalViolence #SubahSamachar