पीएम किसान सम्मान निधि: खिले चेहरे, अलीगढ़ के 325531 किसानों के खाते में पहुंची किस्त

बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण 24 फरवरी को छेरत के कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया। इस दौरान अलीगढ़ जिले के 3,25,531 किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से 65 करोड़ रुपये की सम्मान निधि भेजी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम और जिपं अध्यक्ष विजय सिंह ने किया। सांसद ने सम्मान निधि प्राप्त करने वाले 80 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिपं अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने 130 किसानों को मूंग व मक्का की फसलों का निशुल्क बीज मिनी किट उपलब्ध कराया। इसके अलावा सभी ब्लॉकों पर कार्यक्रम हुए। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्ण पाल सिंह, महामंत्री शिव नारायण शर्मा, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडी कृषि यशराज सिंह, डीडी उद्यान बलजीत सिंह, डीएओ धीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पीएम किसान सम्मान निधि: खिले चेहरे, अलीगढ़ के 325531 किसानों के खाते में पहुंची किस्त #CityStates #Aligarh #PmKisanSammanNidhi #19thInstallmentOfPmKisan #AligarhFarmers #AligarhNews #FarmersNews #SubahSamachar