UP Board : नौ केंद्रों पर जांची जाएंगी यूपी बोर्ड परीक्षा की 2.02 लाख कॉपियां, मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। इस परीक्षा की 2.02 लाख कॉपियाें के मूल्यांकन के लिए प्रयागराज में नौ केंद्रों को बनाने की अनुमति मिली है। मार्च माह के तीसरे सप्ताह से इन सभी केंद्रों पर कॉपियों की जांच होगी। जिले में 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च को खत्म होगी। हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी तो इंटर में जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, संगीत, व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, रसायन विज्ञान आदि महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं होंगी। इसमें हाईस्कूल के 93 हजार और इंटरमीडिएट के 1.09 लाख परीक्षार्थी होंगे। मई तक परीक्षा परिणाम जारी करने का परिषद की ओर से लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में मूल्यांकन केंद्र की सूची फाइनल कर दी गई है। माना जा रहा है कि मार्च के तीसरे सप्ताह से कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 20:55 IST
UP Board : नौ केंद्रों पर जांची जाएंगी यूपी बोर्ड परीक्षा की 2.02 लाख कॉपियां, मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन #CityStates #Prayagraj #UpBoard #UpBoardEvaluationNews #UpBoardPaper #SubahSamachar