Prayagraj : 2.16 लाख किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त
प्रयागराज में इस बार 4.31 लाख किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त मिल पाएगी। ई-केवाईसी न करवा पाने की वजह से जिले के 2.16 लाख किसानों को 13 वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार का कहना है कि ऐसे किसान जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है वे 31 जनवरी से पूर्व अपनी ई-केवाईसी किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक विधि या स्वयं ऑनलाइन करा लें। ऐसा न करने पर उन्हें अगली किस्त से वंचित रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज की हंडिया तहसील में सर्वाधिक 45150 किसानों ने अपनी केवाईसी नहीं करवाई है। अन्य तहसीलों की बात करें तो सदर तहसील में 8413, बारा में 13411, करछना में 41458, कोरांव में 13075, मेजा में 23870 एवं सोरांव में 44592 किसान शामिल है। इसके अलावा 84755 किसान ऐसे हैं जिनके आधार उनके बैंक खाते से एनपीसीआई पर लिंक नहीं है। यह सभी किसान अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर लें। साथ ही 63989 किसान ऐसे हैं जिनकी भूमि का डिजिटलाईजेशन अभी पीएम किसान पोर्टल पर नहीं हो पाया है। ये किसान अपनी खतौनी और हिस्सा प्रमाणपत्र उपलब्ध करा देते हैं तो इनकी भूलेख मैपिंग कराकर इन्हें भी लाभान्वित किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:57 IST
Prayagraj : 2.16 लाख किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त #CityStates #Prayagraj #KisanSammanNidhi #SammanNidhi #KisanSammanNidhiKyc #SubahSamachar