हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, दो युवकों की मौत; शादी से लौट रहे थे घर
जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद बेरी थाना प्रभारी व छुछकवास चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। मृतक युवकों की पहचान सोनीपत निवासी मंदीप व सचिन के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सोनीपत निवासी मंदीप व सचिन फरतिया केहर लोहारू शादी समारोह में गए हुए थे। रात करीब 12 बजे के बाद वापस अपने गांव सोनीपत के लिए निकले थे। जब वह छुछकवास मार्ग पर पहुंचे तो उनकी पंच कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए, लेकिन दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक फोटोग्राफी का काम करते थे। बेरी थाना प्रभारी विकास कुमार का कहना है कि छुछकवास मार्ग पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत होने की सूचना मिली थी। हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:54 IST
हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, दो युवकों की मौत; शादी से लौट रहे थे घर #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #2DiedInRoadAccident #JhajjarAccident #SubahSamachar
