Mau News : विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर बांधकर पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी पिता और पुत्रों ने विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से दो लाख रुपये ठग लिए। पैसा मांगने पर बुधवार को घर में बंद करके हाथ पैर बांधकर पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार की शाम तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के अतरारी गांव निवासी नसीम अख्तर द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार प्रधानपुर गांव निवासी जाफर, उसके पुत्र आमीर और शाकिर ने विदेश भेजने के लिए उससे दो लाख रुपये लिए थे। काफी दिन तक टालमटोल के बाद वीजा के लिए उसे मुंबई भेजा। वहां वीजा नहीं मिलने पर बुधवार को वापस आया और उनके घर पहुंचा। पैसे मांगने पर तीनों उसे गाली देने लगे, दो अज्ञात लोगों ने घर में बंद करके उसका हाथ पैर बांधकर पीटा। शोर सुनकर मुहल्ले के लोग वहां पहुंचे तो बचाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:05 IST
Mau News : विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर बांधकर पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज किया #CityStates #Mau #Varanasi #MauUpdate #MauNews #MauPolice #MauAdministration #DmMau #SpMau #UpNews #SubahSamachar