कौशाम्बी : गैंगरेप में सगे भाइयों समेत तीन को 20-20 साल की कैद

करारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आठ साल पहले खेत से लौट रही किशोरी के साथ दरिंदगी की घटना में सगे भाइयों समेत तीन दोषियों को अदालत ने 20-20 साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख 14 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता शशांक खरे ने बताया कि 13 जुलाई 2014 को वादी मुकदमा ने करारी कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी खेत से घर लौट रही थी। रास्ते में गुलाम नूर का पूरा निवासी धन्ना पासी, धन्ना के भाई संतोष कुमार व वीरेंद्र कुमार उसकी बेटी को अपने एक साथी की मदद से बहला ले गए। इसके बाद किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कौशाम्बी : गैंगरेप में सगे भाइयों समेत तीन को 20-20 साल की कैद #CityStates #Kaushambi #CrimeNews #Verdict #SubahSamachar