Varanasi News : नमो घाट फेज टू पर धंसा 20 फीट लंबा-चौड़ा फर्श, भागने लगे पर्यटक, कोई घायल नहीं

नमो घाट फेज-2 पर बुधवार की शाम अचानक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। करीब 20 फीट लंबा और चौड़ा फर्श अचानक धंस गया। इससे फास्ट फूड की एक दुकान गिर गई। फर्श धंसने से घाट पर हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार और घाट पर मौजूद पर्यटक भागने लगे।जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां सुंदरपुर निवासी विशाल कुमार की रेंटल फास्ट फूड की दुकान थी। हादसे के वक्त दुकान पर विशाल के साथ ही उसका छोटा भाई अविरल और दो स्टाफ मौजूद थे।दुकान के बाहर टेबल-कुर्सी पर कुछ ग्राहक भी बैठे थे। फर्श धंसने के साथ ही सभी पांच के फिट गड्ढे में चले गए। पहले तो कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। बाद में पता चला कि फर्श धंस गया है। इसकी वजह से दुकान गिर गई। साथ ही गड्ढे में समाए लोगों को बाहर निकाला गया। अचानक हुए हादसे से सब घबरा गए। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हालांकि, विशाल की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। यहां पर नीचे पानी के रिसाव के कारण मिट्टी धंसने की बात सामने आ रही है। करीब ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंचे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमन राय ने कार्यदायी एजेंसी से बात की और समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 01:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News : नमो घाट फेज टू पर धंसा 20 फीट लंबा-चौड़ा फर्श, भागने लगे पर्यटक, कोई घायल नहीं #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SmartCityVaranasi #SubahSamachar