Kanpur Crime: बिठूर में मंदिर से 20 लाख की चोरी, दान पात्र और आभूषण किए पार, सीसीटीवी में कैद हुए तीन चोर
कानपुर में मंधना बिठूर रोड पर गुरुवार देर रात चोरों ने मां बंगला पीतांबरा पीठ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लोहे की ग्रिल और दरवाजों के ताले काटकर करीब बीस लाख रुपये का माल उड़ा ले गए। सुबह पुजारी ने दरवाजे और ताले टूटे देख मंदिर प्रबंधक को सूचित किया। मंदिर प्रबंधक की सूचना पर बिठूर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड पहुंची। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोर हाथो में चापड़ लिए कैद हुए है। वहीं, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा और एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे। देर रात तीन बजे दिया घटना को अंजाम मंदिर प्रबंधक सुनील शिवमंगल पांडेय निवासी आजाद नगर नवाबगंज ने बताया गुरुवार सुबह उन्हें मंदिर पुजारी अमर शास्त्री ने फोन से मंदिर में चोरी होने की बात बताई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार चोरों ने देर रात लगभग तीन बजे मंदिर के पिछले हिस्से में लगी लोहे की ग्रिल को काटा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 17:16 IST
Kanpur Crime: बिठूर में मंदिर से 20 लाख की चोरी, दान पात्र और आभूषण किए पार, सीसीटीवी में कैद हुए तीन चोर #CityStates #Kanpur #KanpurCrimeNews #UpPolice #UpCrime #TheftInMandir #MandirTheftCase #MaaPitambaraDevi #SubahSamachar