Chamba News: शहर में 20 प्रतिशत दुकानदारों के पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

चंबा। शहर में 20 प्रतिशत दुकानदारों के पास आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) लाइसेंस तक नहीं हैं। जिला श्रम अधिकारी की अगुवाई में शहर में दी गई दबिश से इसका खुलासा हुआ है। जिला श्रम अधिकारी ने 41 दुकानदारों को अपने लाइसेंस कार्यालय आकर प्रस्तुत करने, लाइसेंस रिन्यु न होने पर एक सप्ताह में इन्हें रिन्यु करने और लाइसेंस न बनाने वाले दुकानदारों को 15 दिन की मोहल्लत दी है। आदेशों की अवहेलना करने पर दुकानदारों के खिलाफ शॉप अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शहर के दुकानदार (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) लाइसेंस न बना कर सरकार और श्रम विभाग को चूना लगाने की फिराक में हैं। ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए जिला श्रम अधिकारी फील्ड में उतर चुके हैं। जिला श्रम अधिकारी ने शहर स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान लाइसेंस न बनाने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया। अधिकारी ने 41 दुकानदारों को मौके पर बिना आरसी लाइसेंस के धरा। इस दौरान कई दुकानदार मौके पर लाइसेंस न होने की बात कहते नजर आए तो कई दुकानदारों ने लाइसेंस रिन्यु न होने की बात कही। इतना ही नहीं, कुछ दुकानदारों ने तो लाइसेंस तक नहीं बनाए हैं। जिला श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा ने बताया कि शहर में औचक निरीक्षण के दौरान कई दुकानदार मौके पर आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) लाइसेंस नहीं दिखा पाए जिन्हें जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शहर में जिन दुकानदारों के पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिले, उन्हें बनाने के लिए कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: शहर में 20 प्रतिशत दुकानदारों के पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar