Kullu News: लाहौल घाटी में 20 सड़कें और 205 ट्रांसफार्मर ठप
लाहौल, मनाली और कुल्लू के बीच बस सेवाएं भी पड़ी हैं बंद बीएसएनएल के साथ निजी कंपनियों के टावरों ने दिया जवाबसंवाद न्यूज एजेंसी उदयपुर (लाहौल स्पीति)। लाहौल घाटी में जनजीवन पटरी पर लाना प्रशासन और सरकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। समूची घाटी में तीन दिन से बिजली गुल है। घाटी की एकमात्र 4.5 मेगावाट की क्षमता वाली थिरोट परियोजना में गाद भरने का हवाला दिया जा रहा है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि थिरोट परियोजना से जिला मुख्यालय केलांग और उदयपुर में बिजली आपूर्ति की जाएगी। घाटी के अन्य हिस्सों में बिजली नहीं दिए जाने पर लोगों में नाराजगी है। घाटी में बिजली गुल होते ही मोबाइल नेटवर्क बंद पड़ रहे हैं। बीएसएनएल के साथ अन्य कंपनियों के टाॅवरों ने जवाब दे दिया है। घाटी में 20 से अधिक सड़कें और 205 ट्रांसफार्मर बंद हैं। मयाड़ और नैनगार सहित कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। लोक निर्माण विभाग ने मौसम खुलने के बाद राहत की सांस ली है और बंद सड़कों की बहाली में जुट गया है। घाटी में पेयजल योजनाओं को भी नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन के कारण लाहौल, मनाली और कुल्लू के बीच बस सेवाएं बंद हैं। केलांग से दारचा, केलांग से सिस्सू के बीच बस सेवा चल रही है। केलांग-उदयपुर मार्ग पर नीला ढांक में सड़क पर चट्टानें गिरने से निगम की बसों को ट्रांसमिट कर लोगों को राहत दी जा रही है। सीमा सड़क संगठन भी सड़कों को ठीक करने में लगा है। लोक निर्माण विभाग के चिनाब मंडल उदयपुर के अधिशासी अभियंता पवन राणा ने बताया कि घाटी में करीब 20 सड़कें बाधित हैं। विभाग ने जगह-जगह पर मशीनरी तैनात कर बहाली का काम शुरू कर दिया है। विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि वीरवार को मौसम साफ होने पर सीमा सड़क संगठन ने भी सड़कों को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:10 IST
Kullu News: लाहौल घाटी में 20 सड़कें और 205 ट्रांसफार्मर ठप #20RoadsAnd205TransformersAreDownInLahaulValley #SubahSamachar