हाइड्रो टेस्टिंग बहुत जरूरी: नोएडा में आग का गोला बन दौड़ रहे 20 हजार वाहन, नोटिस के बाद भी नहीं करा रहे टेस्ट
नोएडा जिले में 20 प्रतिशत लोगों ने अपने सीएनजी वाहनों की हाइड्रो टेस्टिंग नहीं कराई है। ऐसे में इन वाहनों में कभी भी आग लग सकती है। इन वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। नियम के तहत कंप्लायंस प्लेट का नवीनीकरण न होने पर सीएनजी पंप चालकों को वाहन में सीएनजी नहीं भरनी चाहिए, लेकिन इस नियम का ख्याल कोई नहीं रखता है। पंप कर्मचारी बिना किसी देख-रेख के ही सीएनजी भर रहे हैं। वहीं वाहन मालिक नोटिस के बावजूद हाइड्रो टेस्टिंग से कतरा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 22:11 IST
हाइड्रो टेस्टिंग बहुत जरूरी: नोएडा में आग का गोला बन दौड़ रहे 20 हजार वाहन, नोटिस के बाद भी नहीं करा रहे टेस्ट #CityStates #Noida #Cng #HydroTest #SubahSamachar