Chamba News: पांगी में फंसे पंजाब के 20 पर्यटक उधार पैसे लेकर कर रहे हैं बसर
चंबा। जनजातीय क्षेत्र पांगी में हाल ही में आई मूसलधार बारिश के कारण पंजाब से घूमने आए करीब 20 पर्यटक फंस गए हैं। पैसे खत्म होने के बाद ये पर्यटक अब किलाड़ में उधार लेकर जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। भारी बारिश के बाद घाटी में यातायात और संचार व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है।किलाड़-मनाली हाईवे सिद्ध बाबा मंदिर के समीप जमींदोज हो चुका है, वहीं किलाड़-चंबा वाया सचे जोत मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद पड़ा हुआ है। परिणामस्वरूप, पांगी के 18 प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इन पर्यटकों के पास अब पैसे खत्म हो चुके हैं और उन्होंने बैंक खाते खोलने के लिए उधार लिया है।पांगीवासियों नरेंद्र कुमार, किशन, सुरेंद्र कुमार का कहना है कि इन पर्यटकों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रशासन को कदम उठाने चाहिए। इसके अलावा, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और दूरसंचार सेवाओं के ठप होने से ग्रामीणों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं। प्रशासन से जल्द राहत की उम्मीद जताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 22:56 IST
Chamba News: पांगी में फंसे पंजाब के 20 पर्यटक उधार पैसे लेकर कर रहे हैं बसर #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar