Student Death: बिट्स पिलानी के हॉस्टल में 20 वर्षीय छात्र मृत मिला, दिसंबर 2024 से अब तक पांचवां मामला
BITS Pilani Student Death: दक्षिण गोवा स्थित बीआईटीएस पिलानी कैंपस में गुरुवार को एक 20 वर्षीय छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दिसंबर 2024 से अब तक कैंपस में हुई ऐसी पांचवीं घटना है। पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान ऋषि नायर के रूप में हुई है। सुबह करीब 10:45 बजे जब उसने मोबाइल कॉल का जवाब नहीं दिया तो अधिकारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर छात्र बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण पता लगाया जा रहा है। इस घटना पर निजी डीम्ड यूनिवर्सिटी बीआईटीएस पिलानी की ओर से अभी तक औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया गया कि दिसंबर 2024 से अब तक चार और छात्र अपने-अपने हॉस्टल कमरों में मृत पाए गए थे। इनमें ओम प्रियन सिंह (दिसंबर 2024), अथर्व देसाई (मार्च 2025), कृष्णा केसरा (मई 2025) और कुषाग्र जैन (अगस्त 2025) शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:58 IST
Student Death: बिट्स पिलानी के हॉस्टल में 20 वर्षीय छात्र मृत मिला, दिसंबर 2024 से अब तक पांचवां मामला #Education #National #BitsPilani #StudentDeath #SubahSamachar