20 Years od Delhi Metro: DMRC परिचालन के 20 वर्ष पूरे, यात्रियों ने पहली मेट्रो में सफर कर यादें ताजा कीं

आप पहली मेट्रो में यात्रा कर रहे हैं। उदघोषणा सुनते ही यात्री एक दूसरे की तरफ देखने लगे। जब उन्हें मालूम हुआ कि दिल्ली मेट्रो के सफर की शुरुआत के 20 वर्ष पूरा होने पर पहली मेट्रो की सवारी कर रहे हैं। सुजज्जित मेट्रो जैसे ही रेड लाइन पर रवाना हुई यात्रियों को यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 24 दिसंबर, 2002 को दिल्ली मेट्रो को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। आज से 20 साल पहले रेड लाइन पहले 8.4 किमी. लंबे शाहदरा से तीस हजारी कॉरिडोर पर पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ। दिल्ली मेट्रो का विस्तार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे नेटवर्क के रूप में हो रहा है। वर्ष 2002 से अब तक 380 किलोमीटर से अधिक नई लाइनें जोड़ी गई हैं। अब 286 किलोमीटर के दायरे में 286 मेट्रो स्टेशन हैं। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मेट्रो के 12 कॉरिडोरों (नोएडा-ग्रेटर नोएडा और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम) हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




20 Years od Delhi Metro: DMRC परिचालन के 20 वर्ष पूरे, यात्रियों ने पहली मेट्रो में सफर कर यादें ताजा कीं #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiMetro #DelhiMetroTurns20 #Dmrc #SubahSamachar