Chamba News: एनएच पर 200 किलोग्राम मिलावटी मिठाई पकड़ी, मौके पर करवाई नष्ट

चंबा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा विंग चंबा के सहायक आयुक्त दीपक आनंद की अगुवाई में चंबा-पठानकोट एनएच पर जगह-जगह नाके लगाकर करीब 200 किलो गुणवत्ताहीन एवं रंगदार मिठाइयां नष्ट करवाई हैं। विभागीय टीम ने सुबह चंबा-पठानकोट एनएच पर परेल और उदयपुर में नाका लगाकर पड़ोसी राज्य पंजाब से आने वाली खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता परखी। विभागीय टीम ने मालवाहक वाहनों के साथ पड़ोसी राज्य से आई एचआरटीसी की बसों को भी खंगाला। इस दौरान टीम ने अतिरिक्त रंगों युक्त और गुणवत्ताहीन मिठाई बरामद की और मौके पर ही नष्ट करवाया। इसके अलावा विभागीय टीम ने चंबा शहर और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य विक्रेताओं की दुकानों में भी दबिश दी। यहां पर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी सूरत में गुणवत्ताहीन और अधिक रंगों से युक्त मिठाइयों को बिक्री के लिए न रखा जाए। यदि दुकानदारों की ओर से गुणवत्ताहीन व अधिक रंगदार मिठाई बेचने के लिए सजाई जाती है तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम ने स्पष्ट किया कि लोगों की सेहत का साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा चंबा के सहायक आयुक्त दीपक आनंद ने बताया कि पड़ोसी राज्य से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। दुकानदारों से आह्वान किया है कि चंद फायदे के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: एनएच पर 200 किलोग्राम मिलावटी मिठाई पकड़ी, मौके पर करवाई नष्ट #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar