Sonipat News: शिविर में 200 लोगों ने कराई आंखों की जांच, 28 को मिला मोतियाबिंद

सोनीपत। गुड़ मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मंगलवार को दी महाराजा अग्रसेन समिति की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। दिल्ली से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने 200 लोगों की आंखों की जांच की। इनमें से 28 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। टीम के साथ 10 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए दिल्ली भेज दिया गया। 18 लोगों को 6 फरवरी को दिल्ली में नेत्र ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। अन्य लोगों को दवाइयां व चश्मे वितरित किए गए। इससे पहले शिविर के दौरान लोगों की मधुमेह व रक्तचाप की जांच की गई। समिति के प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया कि संस्था की ओर से हर महीने के पहले मंगलवार को यह शिविर लगाया जाता है। संजय सिंगला ने बताया कि शिविर में 20 लोगों ने अपनी नेत्र जांच कराई। इस दौरान शिविर इंचार्ज प्रदीप गोयल, समिति के महासचिव ओडी गर्ग, दयाराम जैन, डॉ. राजेश गुप्ता, राजीव गर्ग, लक्ष्य गोयल, आशु मंगला, विजय गोयल, अजय मलिक, साहिल मित्तल, अमन गोयल भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat News: शिविर में 200 लोगों ने कराई आंखों की जांच, 28 को मिला मोतियाबिंद #200PeopleGotTheirEyesCheckedInTheCamp #28GotCataract #SubahSamachar