Khandwa News: गरीबों के हक पर डाका डाल रहा राशन दुकानदार, 200 ग्रामीणों को नहीं दिया तीन महीने का मुफ्त अनाज

सरकारें भले ही देश की गरीब जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए योजनाएं बना लेती हैं, लेकिन निचले स्तर के कर्मचारी उन योजनाओं में पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल का है, जहां गरीब की थाली पर डाका डालते हुए बीते तीन माह से राशन दुकान के कर्मचारियों द्वारा उन्हें भूखा रहने को मजबूर किया जा रहा है। इसकी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत चिचखेडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरखेड़ा कला के 200 से अधिक ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे थे। उनका आरोप था कि बीते तीन माह से उन्हें मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में खाद्य आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि राशन दुकानदार उन्हें राशन के लिए भटका रहा हैऔर उन्हें अब तक भी 3 महीने का मुफ्त मिलने वाला राशन नहीं दिया गया है। इधर शिकायत मिलते ही तुरन्त फूड विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे, और इस मामले की जांच शुरू करते हुए शाम तक ही सभी को राशन उपलब्ध कराने का दावा किया है। ये भी पढ़ें-एमपी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते कदम, CM बोले-10 को रेल कोच निर्माण ईकाई का होगा शुभारंभ खंडवा के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या मे ग्राम बोरखेड़ा कला और ग्राम पंचायत चिचखेड़ा के ग्रामीण राशन नहीं दिए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत मिलने वाला, तीन महीने का मुफ्त राशन उन्हें अब तक नहीं दिया गया है। जब वे राशन लेने जाते हैं, तो दुकानदार उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर बगैर अनाज दिए वापस लौटा देता है। राशन नहीं मिलने से इन ग्रामीणों के सामने अब भूख का खतरा बढ़ रहा है। ज्ञापन देने आए ग्रामीणों में से चंद्र राठौर का कहना था कि अगर उन्हें जल्द ही राशन नहीं मिला तो वे क्या खाएंगे, क्योंकि उनका परिवार गरीब है, और वे इसी राशन के सहारे जीवन बिता रहे हैं। ये भी पढ़ें-बचाने चला था ज़िंदगी, खुद बन गया हादसे का शिकार; बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत इधर इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि खाद्य विभाग ने फूड इंस्पेक्टर रोहित देवल के नेतृत्व में एक टीम गांव भेजी गई है। इस मामले में खाद्य विभाग के पोर्टल पर भी राशन बांटने में अनियमितता देखी गई थी। इसकी टीम जांच कर रही है कि अभी तक ग्रामीणों को तीन महीने का मुफ्त राशन क्यों नहीं दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि आज शाम तक ही उन्हें राशन बांट दिया जाएगा। हम लगातार पोर्टल के माध्यम से नजर रख रहे हैं। अगर इसमें सेल्समैन की गलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa News: गरीबों के हक पर डाका डाल रहा राशन दुकानदार, 200 ग्रामीणों को नहीं दिया तीन महीने का मुफ्त अनाज #CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar