Kullu News: पॉलीनेशन के लिए बाहरी राज्यों से आएंगे मधुमक्खियों 20,000 बॉॅक्स
खास खबर कुल्लू में बी-फार्म संचालकों के पास आ रही बागवानो की मांगअप्रैल महीने में सेब के पौधों खिलना शुरू हो जाएंगे फूल बलदेव राज कुल्लू। सेब के पौधों में फ्लावरिंग का दौर अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। निचले क्षेत्रों में सेब के पौधे ग्रीन टिप की अवस्था में पहुंच गए हैं। इसके बाद इनमें फूल खिलना शुरू हो जाएंगे। सेब में फ्लावरिंग के दौरान बेहतर पॉलीनेशन के लिए बाहरी राज्यों हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से मधुमक्खियों के 20,000 बॉक्स से अधिक बॉक्स कुल्लू में लाए जाएंगे। हालांकि पिछले दिनों प्लम के पौधों में पॉॅलीनेशन के लिए 300 मधुमक्खी के बॉॅक्स कुल्लू में पहुंचाए गए थे, लेकिन जैसे-जैसे सेब में फ्लावरिंग का दौर शुरू होने का समय आ रहा है, ऐसे में मधुमक्खियों के लिए बागवानों ने बी फार्म संचालकाें से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। कुल्लू व मंडी के सीमांत क्षेत्रों में बागवान मधुमक्खी के बॉक्स को अपने बगीचों में रखते हैं। मधुमक्खी परागण में अहम भूमिका अदा करती हैं, इससे सेटिंग भी बेहतर होती है। गौर रहे कि जिले में करीब 30,000 हेक्टेयर में सेब का उत्पादन हो रहा है। हर साल यहां पर करोड़ों का सेब कारोबार होता है। सेब की फ्लावरिंग चरम पर होती है तो करीब 20,000 से अधिक मुधमक्खी के बॉक्स की आवश्यकता पड़ती है। इस डिमांड को बी फार्म संचालक पूरा करते हैं। बागवान नील चंद ठाकुर, मोहर सिंह और तारा चंद ने कहा कि इस साल सर्दियों के दौरान बर्फबारी कम हुई है, लेकिन बागवानों को उम्दा फसल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बागवान सेब की सेटिंग बेहतर हो, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मधुमक्खी के बॉक्सों के लिए अभी संपर्क किया जा रहा है।संवादएक बॉक्स में होती हैं सात परतें मधुमक्खी के एक बॉक्स में हजारों मधुमक्खियां होती हैं। इसमें मधुमक्खियों की कुल सात परतें हैं। मेलीफेरा और सिराना मधुमक्खी को इस्तेमाल किया जाता है। एक बॉक्स का दाम न्यूनतम 1000 रुपये से शुरू होता है। कुल्लू जिला के बी फार्म संचालकों के पास करीब 5,000 मधुमक्खी बॉक्सों के उपलब्ध होने की क्षमता है। पिछले दिनों प्लम की फ्लावरिंग के लिए मधुमक्खी के बॉक्स कुल्लू लाए हैं। अब सेब के लिए बागवानों ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। डिमांड के अनुसार बागवानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। वीर चंद ठाकुर, सचिव, देव नारायण मधुमक्खी पालन को ऑपरेटिव सोसायटी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:47 IST
Kullu News: पॉलीनेशन के लिए बाहरी राज्यों से आएंगे मधुमक्खियों 20,000 बॉॅक्स #20 #000BoxesOfBeesWillComeFromOtherStatesForPollination #SubahSamachar