2026 Tesla Model Y Performance: टेस्ला मॉडल वाई परफॉर्मेंस दमदार रेंज के साथ लॉन्च, सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस

दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y (टेस्ला मॉडल वाई) का नया और ज्यादा पावरफुल वर्जन अब सामने आ चुका है। 2026 Tesla Model Y Performance (2026 टेस्ला मॉडल वाई परफॉर्मेंस) ग्लोबल मार्केट में पेश की गई है। इसमें नया डिजाइन, अपग्रेडेड इंटीरियर, बेहतर सस्पेंशन और 580 किलोमीटर की रेंज (WLTP) मिलती है। यह कार परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में स्टैंडर्ड वर्जन से काफी आगे है। यह भी पढ़ें -E20 Petrol:ई20 पेट्रोल पर ग्राहकों की चिंताएं, जानें टोयोटा, रेनो और ऑडी जैसे वाहन निर्माताओं ने क्या कहा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




2026 Tesla Model Y Performance: टेस्ला मॉडल वाई परफॉर्मेंस दमदार रेंज के साथ लॉन्च, सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस #Automobiles #National #TeslaModelYPerformance #ElectricVehicles #Tesla #SubahSamachar