Delhi NCR News: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विवि का 20वां खेल महोत्सव शुरू
तीन दिवसीय आयोजन 31 अक्तूबर तक चलेगासंवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) का 20वां खेल महोत्सव मंगलवार से द्वारका स्थित मुख्य परिसर में शुरू हो गया। तीन दिवसीय यह आयोजन 31 अक्तूबर तक चलेगा। इस वर्ष महोत्सव का उद्घाटन पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने किया। कार्यक्रम में इंडियन वूमेन रेसलिंग टीम के मुख्य कोच कुलदीप सिंह मलिक भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशक प्रो. मनप्रीत कौर कांग ने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों के अलावा 65 संबद्ध संस्थानों के करीब दस हजार छात्र-छात्राएं इस खेल महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक लगभग तीन दर्जन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें एथलेटिक्स, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।प्रोफेसर कांग ने कहा कि यह आयोजन छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा, चिकित्सा और आवागमन की पूरी व्यवस्था की है। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नलिनी रंजन ने बताया कि खेल महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और विजेताओं को सम्मानित करने का समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:18 IST
Delhi NCR News: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विवि का 20वां खेल महोत्सव शुरू #20thSportsFestivalOfGuruGobindSinghIndraprasthaUniversityBegins #SubahSamachar
