Aligarh News: अलीगढ़ में 21 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम

कीमत सोना 77800 चांदी 90000 आज के कार्यक्रम कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में हरीश चंद्र सिंघल अंतर स्कूल मेमोरियल खेल प्रतियोगिता सुबह 10 बजे। भारद्वाज कंपाउंड पला रोड पर श्रीमद भागवत कथा दोपहर 2 बजे। रघुनाथ होम्स बापूधाम में श्रीचैतन्य महाप्रभु लीला महोत्सव शाम 4 बजे। नुमाइश ग्राउंड में मंडल स्तरीय खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी सुबह 10 बजे। नगला मसानी गोशाला में शिव महापुराण का आयोजन दोपहर 2 बजे। टीकाराम मंदिर में रामयणम फाउंडेशन द्वारा हनुमंत कथा दोपहर 2 बजे। कलक्ट्रेट में दी अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना सुबह 10 बजे। तहसील कोल में राजस्व बार एसोसिएशन का नामांकन सुबह 10 बजे। मैलरोज इन में रोटरी क्लब अलीगढ़ रूद्र द्वारा सेमिनार शाम 8 बजे। एएमयू जिम्नेजियम में वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर कार्यशाला सुबह 7 बजे। दुर्गा मंदिर में सनातन प्रतिभा फाउंडेशन का हनुमान चालीसा पाठ पला साहिबाबाद में शाम 6 बजे। सेंटर प्वाइंट पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन दोपहर 2 बजे। हैबिटेट सेंटर में एंजल ग्लोगल स्कूल का वार्षिक समारोह में सुबह 10.30 बजे। बीएस इंटरनेशनल स्कूल ताला नगरी का वार्षिकोत्सव दोपहर 2 बजे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2024, 23:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: अलीगढ़ में 21 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhNews #SheharMeinAaj #TodayEventsInAligarhCity #Programme #AligarhProgramme #AligarhCityEvents #AligarhTemperature #AligarhGoldSilverPriceToday #SubahSamachar