Sudan Market Shelling: सूडान में बाजार पर गोलीबारी में 21 की मौत, 67 घायल
दक्षिण-पूर्व सूडान के सेन्नार में एक बाजार में रविवार को गोलाबारी में 21 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 67 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, हमले के लिए अर्धसैनिक बलों को जिम्मेदार ठहराया गया है। सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने भी हमले की पुष्टि की है। इस नेटवर्क को अप्रैल 2023 में युद्ध की शुरुआत के बाद स्थापित किया गया था। उनकी ओर से कहा गया कि घायलों की संख्या 70 से अधिक है। गोलाबारी के लिए अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) जिम्मेदार है। मोहम्मद हमदान डाग्लो के नेतृत्व में आरएसएफ देश के वास्तविक शासक अब्देल फत्ताह अल-बुरहान के अधीन सूडानी सेना से लड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 09:24 IST
Sudan Market Shelling: सूडान में बाजार पर गोलीबारी में 21 की मौत, 67 घायल #World #International #SubahSamachar