Kushinagar News: ईंट-भट्टे से मुक्त कराए गए 21 मजदूर

ईंट-भट्टे से मुक्त कराए गए 21 मजदूर- अनुसूचित जाति आयोग के निर्देश पर प्रशासन एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीहाटा। प्रशासन एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ईंट-भट्टे पर कार्य करने वाले 21 मजदूरों को मुक्त कराया। यह कार्रवाई अनुसूचित जाति आयोग के निर्देश पर हुई है।श्रम प्रवर्तन अधिकारी हाटा महेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम और हाटा एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार की अगुवाई में श्रम विभाग की टीम ने हाटा कोतवाली क्षेत्र के लालीपर गांव स्थित एक ईंट-भट्ठे की जांच की। वहां कार्य करने वाले एक मजदूर के परिजन ने अनुसूचित जाति आयोग से मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराने और पारिश्रमिक ने देने की शिकायत की थी। इस पर आयोग ने डीएम कुशीनगर को कार्रवाई का निर्देश दिया था। डीएम और हाटा एसडीएम के निर्देश पर पहुंची टीम ने 12 पुरुष और नौ महिला मजदूरों को मुक्त कराया। उनके बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कराया गया और सभी को उनके गृह जनपद संभल भेजवाने की तैयारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: ईंट-भट्टे से मुक्त कराए गए 21 मजदूर #Kushinagar #21LabourRescued #SubahSamachar