Kurukshetra News: आटो रिक्शा में बैठी महिला के थैले से चुराए एक लाख

कुरुक्षेत्र। चोरों ने ऑटो रिक्शा में बैठी महिला के थैले से एक लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब पंजाब के पटियाला जिला के बिंझल गांव की रहने वाली बबली अपने भाई गुरपाल सिंह के घर पिहोवा आई थी। वह ये रकम महिला अपने भाई को देने के लिए लाई थी।पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि 28 नवंबर को उसने पंजाब नेशनल बैंक की इस्माईलाबाद शाखा से एक लाख रुपये निकालने के बाद बस में सवार होकर पिहोवा बस अड्डे पहुंची और बाजार में से कुछ सामान खरीदने के बाद भाई के घर जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में अन्य सवारियों के साथ सवार हो गई। घर पहुंचते ही थैला खोलकर देखा तो सारा नकदी गायब था और थैले का निचला हिस्सा तेज धार चाकू से कटा हुआ मिला। महिला ने शिकायत में शक जताया कि ऑटो में उसके साथ वाली सीट पर बैठी दो महिलाएं और उनके साथ मौजूद एक बच्चे ने उनका नकदी चुराई है। पीड़िता के भाई गुरपाल सिंह ने तुरंत पिहोवा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस बस अड्डे और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की गई है कि नकदी या कीमती सामान साथ रखते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: आटो रिक्शा में बैठी महिला के थैले से चुराए एक लाख #21ThousandStudentsWillReciteGlobalGitaTogetherInTheFestival #SubahSamachar