Ghazipur News: रोजगार मेले में 212 अंतिम राउंड के लिए चयनित

आकांक्षात्मक विकास खंड मरदह में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ। इसमें प्रतिभागी कंपनियां एलएंडटी कांस्ट्रक्शन बंगलुरु, होली हर्ब्स वाराणसी, टीडीएस ग्रुप चंडीगढ़, टीपीआई मोहाली एवं वीएसडी टायर एंड ट्यूव, गाजीपुर द्वारा सेल्स मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, फील्ड आफीसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कंप्यूटर आपरेटर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में 408 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 212 अभ्यर्थियों का अंतिम राउंड के लिए चयन हुआ। भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने के लिए सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत स्किल इंडिया इंटरनेशल सेंटर वाराणसी द्वारा विकास खंड परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गई। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर आदि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में 294 अभ्यर्थियों का वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गई। इसमें से 173 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने के लिए योग्य पाए गए जिसमें से 87 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अंतिम चयन के लिए एसआइआइसीवाराणसी सेंटर पर काल किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: रोजगार मेले में 212 अंतिम राउंड के लिए चयनित #GhazipurNews #EmploymentFair #Ghazipur #SubahSamachar