Mau News: एक दूजे के हुए 216 जोड़े, विधि विधान से संपन्न हुई शादी की रस्में
मऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के 216 जोड़ों की सामूहिक शादी कराई। पंडाल में वैदिक मंत्रों की गूंज सुनाई दे रही थी। अधिकारी तथा गणमान्य लोग वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।महिलाओं ने मंगलगीत गाया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम योजना का आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयाजन किया गया। सामूहिक विवाह के योजना में 51 हजार रुपया प्रत्येक वैवाहिक जोड़े पर खर्च किए जाते हैं, जिनमें 35 हजार रुपये नगद, 10 हजार रुपये का उपहार और छह हजार रुपये प्रत्येक विवाहित जोड़े पर उनके धार्मिक रीति रिवाज से विवाह के आयोजन एवं खानपान पर खर्च किए जाते हैं। विकास खंड परदहां से 60, कोपागंज से 16, रतनपुरा से 43, मुहम्मदाबादगोहना से 15, रानीपुर से 22, फतेहपुर मंडाव से 6, बड़राव से 21, घोसी से 13, दोहरीघाट से 10 एवं शहर से 10 जोड़ों सहित 216 जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह उत्सव को देखने के लिए अनेक लोग मौजूद रहे। विवाह के दौरान वरमाला तथा सात फेरे की रस्में भी पूरी की गई। नव विवाहित जोड़ों को उनकी विवाह कार्यक्रम की यादें संजोने के लिए फोटो एल्बम एवं वीडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई गई। विभाग की तरफ से वधू को उपहार दिया गया। कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद वर-वधू।संवाद- फोटो : MAU
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:39 IST
Mau News: एक दूजे के हुए 216 जोड़े, विधि विधान से संपन्न हुई शादी की रस्में #MauNews #216CouplesMarriedEachOther #MarriageRitualsCompletedByLaw #SubahSamachar