Chamba News: चंबा से सटी जेएंडके की 216 किमी सीमा सील, पठानकोट हाईवे पर बढ़ाई चौकसी

चंबा/बनीखेत। दिल्ली में धमाके के बाद जिला चंबा में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जिले के साथ लगती जम्मू-कश्मीर की 216 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया है। साथ ही चंबा-पठानकोट हाईवे पर तुन्नूहट्टी, लाहडू और लंगेरा चेकपोस्ट से भी प्रत्येक वाहन को बिना जांच के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं में भी सुरक्षा को बढ़ाने के परियोजना प्रबंधन को आदेश जारी किए हैं। चंबा-जम्मू सीमा पर स्थित सेवा ब्रिज पर भी वाहनों को जांच के बाद ही आगे भेजा रहा है। जवानों को अलर्ट पर रहने के साथ ही छोटी और लंबी दूरी की पेट्रोलिंग तेज कर हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्र के लोगों से भी आग्रह किया है कि इलाके में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। चंबा जिला के जम्मू-कश्मीर और पंजाब राज्य से सटे अंतरराज्यीय बैरियरों पर पुलिस चौकस है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित तौर पर गश्त की जा रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा विजय सकलानी ने बताया कि दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है।तुन्नूहट्टी चेकपोस्ट पर अधिक चौकसीजिला चंबा की सीमा जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लगती है और दिल्ली में हुए धमाके के तार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से भी जुड़े हैं। ऐसे में बसोली पुल के रास्ते दुनेरा होते हुए कोई भी आसानी से तुन्नूहट्टी होते हुए चंबा में प्रवेश कर सकता है। इसी बात को ध्यान में रखकर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस जवानों को अधिक सतर्क रहने को कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: चंबा से सटी जेएंडके की 216 किमी सीमा सील, पठानकोट हाईवे पर बढ़ाई चौकसी #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar