Shamli News: रोजगार मेले में 218 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
शामली, थानाभवन। क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर आयोजित रोजगार मेले में 411 युवाओं ने भाग लिया। जिला सेवायोजन कार्यालय व राजंकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेले में 11 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर मौके पर 218 का चयन किया। मेले का शुभारंभ पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को सरलता से रोजगार मिलता है। प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए यह योजना प्रदेशभर में चलाई है। रोजगार मेले में एसआईएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हिमालय इंपैक्ट, ऐकेएस जॉब प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड, एमएनसीएस एंड क्रेडिट सोलूशन प्राइवेट लिमिटेड, अय्यूर हर्बल मैनपावर सर्विस, महेंद्र ऑटो मैनपावर सप्लाई, पुखराज हेल्थकेयर, कल्प इंश्योरेंस, होली हर्ब्स, प्रवाह प्लेसमेंट, नवभारत फर्टीलाइजर आदि 11 कंपनियों ने सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेक्निकल, सेल्स मैनेजर, स्टोर कीपर और नॉन टेक्निकल आदि पदों पर 218 अभ्यर्थियों का चयन किया। अनुदेशक सुनील दत्त और परविंदर ने अभ्यर्थियों की कॅरिअर काउंसिलिंग भी की। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार, राजकीय आईटीआई कैराना के प्रधानाचार्य जहीर आलम, संदीप कश्यप, वीडीओ अजय कुमार, राजकुमार तायल, सतेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।- शामली ब्लॉक में रोजगार मेला आज शामली। बुधवार को शामली ब्लॉक परिसर में सुबह 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मेले में विभिन्न कंपनियां 1200 से ज्यादा पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगीं। सिक्योरिटी स्किल्स कांउसिल इंडिया लिमिटेड, देहरादून सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवारों से 350 रुपये पंजीकरण शुल्क लेगी। जिसकी रसीद भी दी जाएगी। अन्य सभी कंपनी कोई शुल्क नहीं लेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:43 IST
Shamli News: रोजगार मेले में 218 अभ्यर्थियों का हुआ चयन #218CandidatesWereSelectedInTheEmploymentFair #SubahSamachar