Bareilly News: किसानों के खातों में भेजी गई सम्मान निधि की 21वीं किस्त
बरेली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त की धनराशि बुधवार को किसानों के खातों में भेज दी गई है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर की मौजूदगी में किसानों ने विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। उप निदेशक कृषि अमर पाल सिंह ने बताया कि जिले के कितने किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिला है, इसका विवरण देर रात तक पोर्टल पर उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों को सम्मान निधि की धनराशि बैंक खातों में हस्तांरित की है। विकास भवन में कार्यक्रम के दौरान महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य, जिलाध्यक्ष भाजपा (आंवला) आदेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने किसानों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त, संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रूपसी तिवारी, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. एचआर मीना समेत संस्थान के संयुक्त निदेशक, वैज्ञानिक व अन्य लोग मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 03:44 IST
Bareilly News: किसानों के खातों में भेजी गई सम्मान निधि की 21वीं किस्त #21stInstallmentOfSammanNidhiSentToFarmers'Accounts #SubahSamachar
