Pauri News: उत्तराखंड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू

श्रीनगर। उत्तराखंड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय तीन दिवसीय राइफल, रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का श्रीनगर धोबीघाट स्थित एसएसबी की केदार फायरिंग रेंज में शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने किया। प्रतिभागियों ने मुख्य अतिथि को सलामी देकर खेल की भावना से प्रतिभाग करने की शपथ ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि पुलिसकर्मियों को शस्त्र संचालन में कुशल होना चाहिए, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड की ओर से जारी खेलों का वार्षिक कैलेंडर समय सारणी के अनुसार जनपद एवं वाहिनियां खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इसी क्रम में 21वी अंतर्जनपदीय/वाहिनी राइफल, रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों को आगामी तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन, उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं निपुणता का परिचय देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में जनपद पुलिस की दस टीमें, पीएसी/वाहिनियों की तीन टीमें, आईआरबी की दो टीमें सहित कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी अपनी दक्षता, लक्ष्यभेदन क्षमता एवं श्रेष्ठतम प्रदर्शन का परिचय देंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: उत्तराखंड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू #21stRegionalInter-districtShootingCompetitionOfUttarakhandPoliceBegins #SubahSamachar