Meerut News: पुलिस पर पथराव और माहौल बिगाड़ने के आरोप में 22 लोगों को भेजा जेल
दौराला। दादरी गांव में रविवार को पंचायत करने से रोकने पर पुलिस पर पथराव करने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने मुख्यारोपी अभिनव मोतला समेत 22 लोगों को नामजद कर जेल भेज दिया। पथराव में उपनिरीक्षक विकास निषाद और कांस्टेबल सोनू घायल हुए हैं। अभिनव मोतला को मुख्य आरोपी बनाया गया है। सोमवार को दादरी गांव में शांति का माहौल रहा और ग्रामीण प्रतिदिन की तरह अपनी दिनचर्या के कार्य में जुटे रहे। एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती है। दौराला थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में स्वागत बोर्ड पर सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे क्षत्रिय लिखने पर मूलरूप से दादरी और वर्तमान में संतनगर बुराड़ी दिल्ली निवासी अभिनव मोतला ने गुर्जर स्वाभिमान पंचायत की घोषणा की थी। गांव-गांव में संपर्क कर व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेरठ के दादरी गांव में रविवार 21 सितंबर को पंचायत में पहुंचने की अपील की थी। दादरी के ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने इस पंचायत को समर्थन नहीं दिया था। रविवार को अभिनव मोतला अपने समर्थकों के साथ दादरी पहुंचा लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया।राष्ट्रीय वीर गुर्जर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र भाटी समेत अन्य लोग भी पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। इसी बीच मंडौरा मार्ग से कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर खदेड़ दिया था। पथराव में घायल उप निरीक्षक विकास निषाद और कांस्टेबल सोनू का उपचार कराया गया है। पुलिस ने रविवार रात 27 लोगों को हिरासत में लिया था। रात में अतुल प्रधान ने सर्किट हाउस पहुंचकर धरना दिया। इसके बाद पांच लोदों अतुल, नीतीश, नीरज, आदित्य, बादल को पुलिस लाइन से छोड़ दिया। इन्हें केस दर्ज कर भेजा जेलदौराला थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह की ओर से इस मामले में भीड़ एकत्र करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर पथराव करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें अभिनव मोतला, नकुड सहारनपुर निवासी विशाल, मुजफ्फरनगर निवासी रविंद्र सिंह, मारकपुर सहारनपुर निवासी मोहित, बादौली बांगर सेक्टर 154 गौतमबुद्धनगर निवासी अनिल कुमार, रामपुर मनिहारन सहारनपुर निवासी विनीत, पोपलहेडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर निवासी अंकुर, खतौली निवासी चौधरी हरेंद्र सिंह, छतरी खरखौदा निवासी रूतबा गुर्जर पहलवान, टिटौडा थाना खतौली निवासी भूपेन्द्र उर्फ सुमित, अहमदपुर थाना फलावदा निवासी गौरव गुर्जर, इंदिरापुरम गाजियाबाद निवासी दीपक कुमार, बिजोपुरा थाना छपार मुजफ्फरनगर निवासी दीपक कुमार, धूमखेड़ा धूममानिकपुर थाना बादलपुर नोएडा निवासी मोहित नागर, मारकपुर थाना देबवंद सहारनपुर निवासी सोनू गुर्जर, रोजा जलालपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर निवासी रविंद्र भाटी, कपिल विहार सहारनपुर निवासी प्रवेश, मोटा गांव थाना मधुबन बाबूराम जिला गाजियाबाद निवासी मुकुल, इन्द्रापुरम कॉलोनी थाना परतापुर निवासी बृजपाल, नंगला राठी थाना दौराला निवासी आशीष, नीरज और अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सोमवार को सभी 22 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। -----------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:54 IST
Meerut News: पुलिस पर पथराव और माहौल बिगाड़ने के आरोप में 22 लोगों को भेजा जेल #22PeopleWereSentToJailForPeltingStonesAtThePoliceAndDisturbingTheAtmosphere. #SubahSamachar