Ludhiana News: नशे की ओवरडोज से 22 वर्षीय युवक की मौत
लुधियाना। महानगर में नशे ने एक और परिवार उजाड़ दिया है। 22 साल के युवक की ओवरडोज से मौत हो गई। दुगरी इलाके में रहने वाले गुरसिमरनजीत सिंह के परिवार ने आरोप लगाया कि ऑटो में बैठे उसके साथियों ने उसे नशा दिया था। इससे उनके बेटे की तबीयत बिगड़ी और फिर जान चली गई। सूचना मिलने के बाद थाना दुगरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दुगरी फेज-1 की दंगा पीड़ित कॉलोनी में निवासी गुरसिमरनजीत सिंह के पिता हरजीत सिंह ने कहा कि उनका बेटा नशे के पास भी नहीं जाता था। उसके दोस्तों की संगत ने उसे बिगाड़ दिया। हरजीत सिंह कहते हैं कि बेटे को उसके दोस्त ले गए थे और ऑटो में बैठकर नशा करवाया। यह बात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिख रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि यहा चिट्टा सरेआम बिक रहा है। रोज युवक पार्कों आदि में इंजेक्शन लेते हैं। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों के बयान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:39 IST
Ludhiana News: नशे की ओवरडोज से 22 वर्षीय युवक की मौत #Drug #Ludhiana #Youth #Overdose #Dies #SubahSamachar