अजनाला और रमदास के बाढ़ प्रभावित इलाकों तैनात रहेगी 23 एंबुलेंस : सेहत मंत्री

संवाद न्यूज एजेंसी अमृतसर। जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते सेहत विभाग पूरी तरह से सतर्क हो चुका है। हालांकि सेहत विभाग की टीमें पहले दिन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गुरुद्वारा साहिब, पेट्रोल पंपों या खाली जगह पर मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को सेहत सेवाएं प्रदान कर रही है। मंगलवार को सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों की सहायता के लिए अमृतसर मेडिकल कॉलेज से 23 एंबुलेंस को रवाना करते 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने के आदेश दिए हैं। मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और आपात स्थिति को देखते हुए लोगों के समुचित स्वास्थ्य देखभाल के लिए ये एंबुलेंस भेजी गई हैं। उन्होंने आशा वर्करों और नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को इस कठिन समय में घर-घर पहुंचकर लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। लोगों को ओआरएस और क्लोरीन की गोलियां लगातार बांटी जा रही हैं। सांप के काटने पर तुरंत मेडिकल कैंपों में पहुंचें लोग : सिविल सर्जनसिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत सिंह धवन ने लोगों से अपील की कि वह सांप के काटने पर तुरंत मेडिकल कैंपों में जाए या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाकर पीड़ित को अस्पताल ले जाएं। उन्होंने कहा कि सांप के काटने वाली जगह को न काटें और न ही मुंह से जहर निकालने की कोशिश करें। लोगों को सभी प्रकार की दवा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अजनाला और रमदास के बाढ़ प्रभावित इलाकों तैनात रहेगी 23 एंबुलेंस : सेहत मंत्री #23AmbulancesWillBeDeployedInFloodAffectedAreasOfAjnalaAndRamdas:HealthMinister #SubahSamachar