Panchkula News: लाॅरेंस गैंग के दो बदमाश पांच हथियार और मैगजीन समेत काबू
संवाद न्यूज एजेंसीमुक्तसर। जिला पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अवैध हथियार और 10 मैगजीन बरामद की हैं। बरामद हथियारों में चार 32 बोर पिस्तौल और एक 30 बोर पिस्तौल शामिल हैं। आरोपी यह हथियार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से लेकर आए थे। इनमें से दो पिस्तौल आरोपियों ने अपने पास रखनी थी और तीन अपने अन्य साथी को सप्लाई करनी थी। यह लोग किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की ताक में थे। मंगलवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी डाॅ. अखिल चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर सीआईए मलोट की ओर से थाना कबरवाला पुलिस के साथ मिलकर डीएसपी लंबी की देखरेख में क्षेत्र में गश्त और नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी की गई। इसी दौरान गांव पक्की टिब्बी बस अड्डे पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। जब पुलिस ने संदेह के आधार पर उनसे नाम-पता पूछा तो एक ने अपना नाम गुरदीप सिंह तथा दूसरे ने अपना नाम गुरसेवक सिंह उर्फ मोटा बताया। दोनों के बैग की तलाशी ली गई तो उनके पास से पांच पिस्तौल और 10 मैगजीन बरामद हुईं। दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत थाना कबरवाला में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी गुरदीप सिंह के खिलाफ पहले भी दो केस दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है। गुरदीप सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जेल में उसकी मुलाकात हरजोत सिंह उर्फ नीला व जगदीप सिंह उर्फ जग्गा के साथ हुई। नीला और जग्गा लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित हैं और सक्रिय हैं। एसएसपी ने बताया कि नीला के आदेश पर गुरदीप सिंह और उसका साथी गुरसेवक सिंह मध्यप्रदेश के इंदौर में गए, जहां नीला और जग्गा के कहने पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको पांच पिस्तौल दिए। इनमें से दो पिस्तौल गुरदीप और गुरसेवक ने अपने पास रखने थे और तीन आगे सप्लाई करने थे। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है। हिरासत में इनके नेटवर्क व आपराधिक सक्रियता का पता लगाने के लिए और पूछताछ की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:37 IST
Panchkula News: लाॅरेंस गैंग के दो बदमाश पांच हथियार और मैगजीन समेत काबू #23AmbulancesWillBeDeployedInFloodAffectedAreasOfAjnalaAndRamdas:HealthMinister #SubahSamachar