Una News: बिजली बिल जमा न करने वालों के 23 से कटेंगे कनेक्शन
संवाद न्यूज एजेंसीऊना। मैहतपुर विद्युत उपमंडल के तहत बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं पर अब शिकंजा कसेगा। बार-बार आग्रह के बावजूद बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिजली बोर्ड ने 23 जनवरी से अस्थायी तौर पर काटने का फैसला लिया है। मैहतपुर विद्युत उपमंडल के तहत 586 उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल जमा नहीं किया है। इनसे बोर्ड को लगभग 21,64,724 रुपये वसूल करने हैं। बार-बार आग्रह के बावजूद ये उपभोक्ताओं बिल जमा करने के लिए आगे नहीं आ रहे। ऐसे में अब बिजली बोर्ड सख्ती दिखाने जा रहा है। बोर्ड ने आखिरी मौका देते हुए 23 जनवरी तक का समय दिया है। निर्धारित समयावधि तक बिल जमा न होने पर कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के लिए टीमें फील्ड में रवाना होंगी। बोर्ड ने साफ किया है कि कर्मियों की कमी के चलते बिना किसी पूर्व नोटिस के कार्रवाई अमल में लाई जाएगीएक बार कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने के बाद जोड़ने के लिए उपभोक्ताओं को 250 रुपये अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। विद्युत उपमंडल मैहतपुर के तहत मैहतपुर, बसदेहड़ा, रायपुर, चड़तगढ़, सासन, खानपुर, लमलेहड़़ा, उदयपुर, भटोली, जखेड़ा, बनगढ़, पुखरू, हंडोला, मोरबड़ी, देहला, बेहड़ाला, बड़हर, भडौलियां, जलग्रां, चताड़ा, बारसडा, सैली, झोड़ोवाल के उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा रहे। उधर, विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता प्रताप ठाकुर ने कहा कि एक बार बिजली कनेक्शन कट जाने पर दोबारा जोड़ने पर अधिक समय लग जाता है, ऐसे में उपभोक्ता तुरंत बिल का भुगतान करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:36 IST
Una News: बिजली बिल जमा न करने वालों के 23 से कटेंगे कनेक्शन #ElectricityBill #SubahSamachar