Pauri News: 23 विद्यार्थियों को मिली शिक्षा विभाग में नियुक्ति
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। विभाग से स्नातक किए 23 विद्यार्थियों का चयन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से व्यायाम अध्यापक (एलटी) के पद पर हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल पंत ने बताया कि शारीरिक शिक्षा विभाग से हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी उत्तराखंड शासन के स्कूली शिक्षा विभाग में व्यायाम शिक्षक के रूप में चयनित होते हैं। इस वर्ष भी विभाग ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। संकायाध्यक्ष प्रो. सुनीता गोदियाल ने सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं ने कहा कि यहां के विद्यार्थी निरंतर शिक्षा जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 16:05 IST
Pauri News: 23 विद्यार्थियों को मिली शिक्षा विभाग में नियुक्ति #23StudentsGotAppointmentInTheEducationDepartment #SubahSamachar