Bhopal: युवक ने शादी करने से पहले युवती के सामने रखी घिनौनी शर्त, दुष्कर्म करने के बाद मुकर गया
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने 23 वर्षीय युवती को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। एक मोबाइल एप के जरिए युवक और युवती के बीच फ्रेंडशिप हुई थी। दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई।इसके बाद आरोपी युवक ने शातिराना अंदाज में अपने परिजनों को युवती के घर शादी का प्रस्ताव लेकर भेज दिया। युवती के परिजन भी शादी के लिए विचार करने लगे। इस बीच आरोपी युवक ने युवती के सामने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी और ऐसा नहीं करने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। युवती उसके सांझे में आ गई क्योंकि उसे आरोपी पर विश्वास हो चला था कि वह मुकरेगा नहीं। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए और फिर शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़ित युवती ऐशबाग थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता 12वीं तक पढ़ी हुई है। 2021 में उसका संपर्क एक मोबाइल एप के जरिए ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले शाहिद खान से हुआ। शाहिद खान यहां किराए का कमरा लेकर रहता है। आरोपी ने दोस्ती का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद दोनों में मोबाइल पर चैटिंग होने लगी। कमरे पर ले जाकर कियादुष्कर्म पुलिस ने बताया कि जनवरी 2022 में आरोपी ने अपने परिजनों को शादी का रिश्ता लेकर युवती के घर भेजा। दोनों परिवारों में शादी करने को लेकर बात चल ही रही थी कि आरोपी ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। इसके बाद आरोपी घुमान के बहाने युवती को 21 अगस्त 2022 को बाग दिलकुशा स्थित अपने किराए के कमरे में लेकर पहुंंचा और युवती के साथ दुष्कर्म किया। दोस्त के साथ भी संबंध बनाने का डाला दबाव पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 21 अगस्त को दुष्कर्म करने के बाद 30 अगस्त को फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी ने जैद नाम के युवक को अपना दोस्त बताते हुए उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। युवती ने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता और उसके घर वाले इस कारण तुरंत शाहिद खान के खिलाफ एफआईआर नहीं कराई कि शायद कुछ दिन बाद वह शादी के लिए तैयार हो जाए। लेकिन शाहिद जब कई महीने बीत जाने के बाद भी शादी के लिए हां नहीं बोला तो पीड़िता ने उसके खिलाफ ऐशबाग थाने में दुष्कर्म करने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 17:46 IST
Bhopal: युवक ने शादी करने से पहले युवती के सामने रखी घिनौनी शर्त, दुष्कर्म करने के बाद मुकर गया #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #BhopalNews #SubahSamachar