Chamba News: गरनोटा आईटीआई में 23 युवाओं को मिली नौकरी

सिहुंता (चंबा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में मंगलवार को सुजुकी मोटर गुजरात की कंपनी ने कैंपस साक्षात्कार लिए। कैंपस साक्षात्कार में विभिन्न ट्रेडों के 52 युवाओं में से 23 युवाओं को निजी उद्योग में आगामी सप्ताह ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए। कंपनी के एचआर रंजीत चेहर ने कहा है कि इन युवाओं को अपने साथ 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 12 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आने होंगे। निजी उद्योग की ओर से 18,400 रुपये मासिक वेतन इन युवाओं को दिया जाएगा। उद्योग में इन युवाओं को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा। अगर इन युवाओं की हाजिरी 95 प्रतिशत रहती है तो इन्हें नियमित नौकरी मिलेगी। दिवाली इन युवाओं को 1100 रुपये बोनस के रूप में दिया जाएगा। साथ ही 2,000 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि भी होगी। ट्रेनिंग के दौरान भोजन पर अनुदान, मेडिकल इंश्योरेंस, जूते और वर्दी प्रदान की जाएगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के प्रधानाचार्य इंजीनियर मनीष कुमार राणा ने चयनित युवाओं को बधाई दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: गरनोटा आईटीआई में 23 युवाओं को मिली नौकरी #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar