Pakistan: दुनियाभर की जेलों में 23456 पाकिस्तानी कैद; दुष्कर्म, हत्या-नशा और धोखाधड़ी के मामलों में हुई है सजा
पाकिस्तान के 23,000 लोग दुनियाभर में दुष्कर्म, हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और धोखाधड़ी समेत विभिन्न अपराधों में जेल की सलाखों के पीछे बंद है। यह बात पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने नेशनल असेंबली को सूचित करते हुए बताई। उसने कहा, वर्तमान में 23,456 पाकिस्तानी नागरिक विदेशों में सलाखों के पीछे कैद हैं। इनमें से सबसे अधिक 12,156 कैदी सऊदी अरब में बंद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 05:29 IST
Pakistan: दुनियाभर की जेलों में 23456 पाकिस्तानी कैद; दुष्कर्म, हत्या-नशा और धोखाधड़ी के मामलों में हुई है सजा #World #International #SubahSamachar