Una News: ऊना डिपो के 24 बस रूटों का नहीं हुआ संचालन
ऊना। जिले में हुई भारी बारिश के चलते एचआरटीसी ऊना की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से 24 लोकल रूटों पर बसों की आवाजाही नहीं हुई। ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र उपमंडल बंगाणा और उपमंडल अंब रहे हैं। कई जगह सड़कें टूटने व धंसने के चलते निगम की बसें गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही हैं। सड़कें बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को समय लगेगा, जिसके चलते आगामी दिनों में भी लोगों की समस्या बढ़ सकती है। सिर्फ एचआरटीसी ही नहीं, बल्कि निजी स्तर पर चलने वाली बसें भी प्रभावित हुई हैं। यदि आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहती है तो हालात और बिगड़ सकते हैं। एचआरटीसी ऊना की ओर से जिले में करीब 75 लोकल रूटों पर बसों का संचालन होता है। इनमें से 15 रूट सड़क सुविधा प्रभावित होने के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। निगम अधिकारियों के अनुसार खस्ताहाल सड़कों पर एहतियात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन रूटों पर फिलहाल बसें नहीं भेजी जा रही हैं। सड़कें पूरी तरह बहाल होने पर ही इन रूटों का संचालन शुरू किया जाएगा। निगम ने चालकों और परिचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बस संचालन के दौरान किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।एचआरटीसी ऊना ने सोमवार को 24 लोकल रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया है। सड़क सुविधा बहाल होने पर ही रूटों को शुरू किया जाएगा। -सुरेश धीमान, डीडीएम, एचआरटीसी ऊना
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:25 IST
Una News: ऊना डिपो के 24 बस रूटों का नहीं हुआ संचालन #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar