Umaria News: छात्रावास में दूषित खाना खाने से 24 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा है इलाज

भले ही मध्य प्रदेश शासन मध्याह्न भोजनको लेकर कितनी भी सख्त क्यों ना हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। एक ऐसा ही मामला उमरिया जिले से सामने आया है, जहां दूषित खाना खाकर करीब 24 बच्चे गंभीर हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्तीकराया गया है,जिनका इलाज जारी है। बताया गया है कि खाने में छिपकली गिरने के बाद भोजन परोस दिया गया। हॉस्टल के छात्र ने बताया कि हम खाना खाकर स्कूल आए, वैसे ही सभी बच्चों का पेट दर्द देने लगा और बेहोश होने लगे, तभी शिक्षकों ने हमे अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया, जहां इलाज किया जा रहा है। हॉस्टल के छात्रों ने यह भी बताया कि हॉस्टल का ट्यूबवेल खराब है और नगर पालिका का टैंकर आता है, उससे ही खाना बनता है और हम सब उसी पानी को पीते हैं। वहीं छात्रावास की वार्डन नीलमणि उपाध्याय ने बताया कि सभी बच्चे सुबह स्कूल आए, जैसे ही वह स्कूल आए तो उन्हें बेचैनी होने लगी और पेट में दर्द होने लगा, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इसके साथ ही छात्रावास की वार्डन ने बताया कि पिछले साल से पानी की समस्या बनी हुई है, हमें विभाग को कई बार लिखित रूप से दिया है, टैंकर के माध्यम से नगर पालिका का पानी आता है, जिसका उपयोग हम खाना बनाने और बच्चे पीने में करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Umaria News: छात्रावास में दूषित खाना खाने से 24 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा है इलाज #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #UmariaNews #SubahSamachar