Hamirpur (Himachal) News: बैजनाथ के भेड़पालकों की 24 बकरियां चोरी, मामला दर्ज

नादौन(हमीरपुर)। थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत रंगस के निकट सलोहा गांव के पास कांगड़ा के भेड़पालकों ने 24 बकरियां चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी है। विकास समिति दिल्ली के सचिव शुभम कपूर ने भी उच्चाधिकारियों से फोन पर बात करके पीड़ित को न्याय देने की मांग की है। पीड़ित रमेश चंद निवासी महेशगढ़ कन्दराल तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा ने कहा कि वह अपने दो अन्य साथियों सहित तीन माह ऊना क्षेत्र में थे। गत 25 मार्च को घर लौटते समय उन्होंने नादौन के सलोहा गांव के पास डेरा डाला था। उस समय रमेश चंद की 150, दूलो राम की 250 तथा जॉनी की 40 बकरियां उनके साथ थी। अगले दिन सुबह जब उन्होंने जीहण गांव की ओर चलना शुरू किया तो रास्ते में संदेह होने पर जब गिनती की गई तो उनकी 24 बकरियां गायब थीं। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बैजनाथ के भेड़पालकों की 24 बकरियां चोरी, मामला दर्ज #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar