Faridabad News: रस्साकशी कैंप से 24 खिलाड़ियों को फरीदाबाद टीम में मिली जगह
15 दिवसीय कैंप का समापन, 30 खिलाड़ियों ने बहाया पसीनासंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। सेक्टर-7 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पिछले 15 दिनों से चल रहे रस्साकशी कैंप का बुधवार को समापन हो गया। कैंप में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें 15 बालक और 15 बालिकाएं शामिल थीं। सभी ने बीते 15 दिनों में जमकर अभ्यास सत्र में पसीना बहाया। दोनों ही वर्गों से 12-12 खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए फरीदाबाद की टीम में अपना स्थान पक्का किया।ब्लॉक स्तरीय खेलों में दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके कैंप के लिए अपना स्थान पक्का किया था। इनमें से सिर्फ 12 खिलाड़ियों को चयन ही होना था तो कैंप के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को 15 दिन अच्छी तरह परखने के बाद जिला शिक्षा खेल अधिकारियों ने इन्हें फरीदाबाद की टीम में जगह दी है। बालक और बालिका दोनों वर्गों से कुल 24 खिलाड़ी 8 नवंबर को टीम इंचार्ज के साथ रोहतक में मुकाबलों के लिए रवाना होंगे। चयनित खिलाड़ियों को जिला सहायक खेल शिक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा ने बधाई देते हुए आगामी मुकाबलों के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:47 IST
Faridabad News: रस्साकशी कैंप से 24 खिलाड़ियों को फरीदाबाद टीम में मिली जगह #24PlayersFromTheTug-of-warCampFoundAPlaceInTheFaridabadTeam. #SubahSamachar
