Hamirpur (Himachal) News: भर्ती रैली में 240 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट

हमीरपुर। अणु स्थित सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी), जिला ऊना की तहसील ऊना और अंब के युवाओं का शारीरिक टेस्ट हुआ। इसमें 240 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट का बाधा को पार कर लिया है।थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि सोमवार की भर्ती के लिए कुल 592 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए थे। इनमें से लगभग 530 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे। इन युवाओं में से करीब 275 ने 1600 मीटर की दौड़ पास की। वहीं, फिजिकल टेस्ट जैसे पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि के बाद कुल 240 युवाओं को मेडिकल जांच के लिए चयनित किया गया। मंगलवार के लिए जिला ऊना की तहसील बंगाणा, हरोली और भरवाईं के 543 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: भर्ती रैली में 240 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar