Karnal News: कार्यालय से 2.5 लाख रुपये की नकदी उड़ाई

करनाल। सेक्टर-5 में एक कार्यालय से चोर 2.5 लाख रुपये की नकदी ले गए। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में राजीव कुमार ने बताया कि उसका सेक्टर-5 में दफ्तर है। वह सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालय में आता है और शनिवार व रविवार को घर पर रहता है। तीन मार्च को उसका कर्मचारी दीपक कार्यालय में पहुंचा तो ताले टूटे मिले। अलमारी का लॉक भी टूटा था और 2.5 लाख रुपये गायब थे। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो दो युवक चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: कार्यालय से 2.5 लाख रुपये की नकदी उड़ाई #2.5LakhCashStolenFromOffice #SubahSamachar