Hamirpur (Himachal) News: टौणीदेवी में अवैध रूप से क्रशर चला रही कंपनी को 25 लाख जुर्माना
नोटिस के बावजूद बंद नहीं किया था क्रशर, पांच हजार मीट्रिक टन सामग्री बरामदखनन विभाग हमीरपुर ने की कार्रवाई, फिर विवादों में आई गाबर कंपनीसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। मंडी-हमीरपुर एनएच का निर्माण कर रही गाबर कंपनी पर टौणीदेवी क्षेत्र में अवैध तरीके से स्टोन क्रशर चलाने और अवैध खनन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना जिला खनन विभाग ने लगाया है। अवैध तरीके से क्रशर संचालन के साथ यहां से लगभग पांच हजार मीट्रिक टन निर्माण सामग्री भी विभाग ने बरामद की है। खास बात यह है कि इससे पहले कई बार गाबर कंपनी के प्रबंधन को नोटिस देकर विभाग की ओर से सचेत किया गया था, लेकिन कोताही बरतते हुए लगातार यहां पर नियमों को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा था। जिला खनन विभाग हमीरपुर की ओर से निर्माण कंपनी को पहले भी दो से तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। मंडी-हमीरपुर एनएच निर्माण कार्य में देरी के चलते भी गाबर कंपनी चर्चाओं में रही है। अब नियमों को ताक पर रख कर क्रशर के संचालन और खनन पर मोटा जुर्माना लगाया है। जिला खनन अधिकारी हमीरपुर बिंदिया के नेतृत्व में पिछले सप्ताह इस कार्रवाई को खनन विभाग ने अंजाम दिया है। निर्माण कार्य में कोताही को लेकर भी विवादों में रही है कंपनीएनएच निर्माण के चलते प्रभावित हुए स्थानीय लोग भी लंबे अरसे से कंपनी प्रबंधन पर निर्माण कार्य में कोताही बरतने के आरोप लगाते रहे हैं। संपर्क सड़कों और रास्तों को एनएच निर्माण के दौरान खासा नुकसान पहुंचा है। निर्माण में कोताही के चलते ही बरसात के पानी की निकासी सही ढंग से न होने के चलते लोगों के घरों और खेतों में पानी पहुंच गया था। निर्माण में देरी, स्थानीय लोगों के विरोध और अब अवैध तरीके से क्रशर संचालन में जुर्माना होने के चलते कंपनी चौतरफा घिर गई है। कोट गाबर कंपनी को अवैध रूप से क्रशर चलाने और 5000 हजार मीट्रिक टन निर्माण सामग्री मौके पर बरामद किए जाने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया था लेकिन कंपनी से कोई जवाब नहीं मिला। दो से तीन दफा विभाग की ओर से कंपनी को पहले भी जुर्माना लगाया जा चुका है। बिंदिया, जिला खनन अधिकारी हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 18:55 IST
Hamirpur (Himachal) News: टौणीदेवी में अवैध रूप से क्रशर चला रही कंपनी को 25 लाख जुर्माना #25LakhFineImposedOnTheCompanyRunningIllegalCrusherInTauniDevi #SubahSamachar
