Kushinagar News: एक ही गांव में तेज बुखार से पीड़ित 25 मरीज, स्वास्थ्य टीम ने लगाया कैंप

नेबुआ नौरंगिया। ग्राम सभा हरपुर माफी के टोला शोभा छपरा में 25 लोग तेज बुखार से पीड़ित मिले। इसकी सूचना मिलने के बाद गांव आई स्वास्थ्य टीम ने घर-घर पहुंच लोगों से जानकारी ली। इसके बाद कैम्प लगाकर 42 लोगों की जांच की गई। इनमें से कुछ वायरल फीवर से पीड़ित मिले। टीम ने दवा का वितरण कर लोगों से साफ-सफाई रखने की बात कही। हरपुर माफी गांव के शोभाछपरा टोला में उषा, अंशिका, अलका, खुशबू, मंजू, मोहरत, बदामी, अरुण, शंकर, आर्यंस, आदित्ती, सरीका, अर्पिता, सुखारी, गुंजा समेत 25 लोग बुखार से पीड़ित थे। इसकी जानकारी होने पर नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रजनीश श्रीवास्तव के निर्देश पर टोले में 10 सदस्यीय स्वास्थ्य टीम पहुंची। टीम ने पहले घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इसके बाद कैम्प लगाकर उषा, करण, प्रियांशु, प्रदुमन, इसरावती, मंजू, रामचंद्र, रामसवारे, तुलसी, प्रमोद, अंजनी, सेवक, मोहरत, आयुष, बदामी, सोनम, राजकुमार, प्रताप, पारस, बृजनंदन, अनुष्का, सुमित्रा, जानवती, इंद्रजीत, सोहन, आरती, गायत्री, इजरायल, अंशिका, आदित्य, आयुष, शंकर, गोविंद, आदित्य, चुलबुल, मंजू, माधुरी, सुमित्रा, सुधा, आनंद आदि की जांच की गई। बुखार से पीड़ित मरीजों को दवा देकर बचाव का सुझाव दिया गया। गरम पानी पीने व मच्छरदानी का प्रयोग करने के साथ ही विशेष रूप से साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी। कैम्प लगाकर मरीजों की जांच की गई है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि एमओआईसी को कैम्प लगाकर जांच कराने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को गांव में स्वास्थ्य टीम ने कैम्प लगाकर लोगों की जांच की। वायरल फीवर से पीड़ित मरीज मिले हैं। दवा देकर बचाव की जानकारी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: एक ही गांव में तेज बुखार से पीड़ित 25 मरीज, स्वास्थ्य टीम ने लगाया कैंप #KushinagarNews #SubahSamachar