Rohtak News: एमए टूरिज्म व ट्रैवल में 25 सीटें रिक्त
संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में यूजी व पीजी कोर्स की पांचवीं काउंसिलिंग आयोजित की गई। इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सीट पक्की करने के लिए 28 अगस्त तक फीस जमा करानी होगी। एमए टूरिज्म व ट्रैवल में कुल 40 में 15 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। बुधवार को तीन विद्यार्थियों ने दाखिला लिया व अभी 25 सीटेंं रिक्त हैं। एमए होटल मैनेजमेंट व कैटरिंग में 30 में 19 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। छठी काउंसिलिंग 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी। छठी काउंसिलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सीट पक्की करने के लिए 30 अगस्त तक फीस जमा करानी होगी। -----------सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में आवेदन 15 अक्तूबर तकएमडीयू में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 15 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। 15 सितंबर तक बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 25 सितंबर तक एक हजार रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। 5 अक्तूबर तक दो हजार रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। फिर 15 अक्तूबर तक तीन हजार शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:59 IST
Rohtak News: एमए टूरिज्म व ट्रैवल में 25 सीटें रिक्त #25SeatsVacantInMATourismAndTravel #SubahSamachar