Bareilly News: सड़क निर्माण में नाले की सिल्ट के इस्तेमाल पर 25 हजार जुर्माना
बरेली। नगर निगम ने सड़क निर्माण में नाले की सिल्ट का इस्तेमाल करने वाली फर्म हिमगिरी इंटरप्राइजेज पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, पूरे काम पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। आवास विकास कॉलोनी वार्ड 67 में 28 लाख की लागत से सड़क का निर्माण चल रहा है। ठेकेदार ने बृहस्पतिवार को सड़क समतल करने के लिए मिट्टी और भवन निर्माण सामग्री के मलबे के बजाय नाले की सिल्ट डलवा दी। लोगों ने विरोध किया। ठेकेदार नहीं माना तो पार्षद से शिकायत की गई। इसी के बाद पार्षद शशि सक्सेना ने नगर आयुक्त से शिकायत की थी। नगर आयुक्त ने मौके पर टीम भेजी और जब पुष्टि हो गई तो मुख्य अभियंता ने फर्म पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी का कहना है कि फर्म के काम की गुणवत्ता की जांच होगी। कमी पाए जाने पर और कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:16 IST
Bareilly News: सड़क निर्माण में नाले की सिल्ट के इस्तेमाल पर 25 हजार जुर्माना #25ThousandRupeesFineForUsingDrainSiltInRoadConstruction #SubahSamachar